जय नारायण स्मारक पी.जी. कॉलेज
जिस समय हमारा यह क्षेत्र अंधकार रूपी सागर में डूबा था उस समय दीपक की भाँति चमकते हुए “जय नारायण स्मारक पी.जी. कॉलेज” यमुनापार क्षेत्र में पहला कदम उठाते हुए क्षेत्र के सभी छात्र/छात्राओं को उच्च शिक्षा एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करते हुए दीप को प्रज्वलित किया है। जिसमें क्षेत्र के सभी अभिभावकगणों का हार्दिक आभार प्रदान करता हूँ।

- कला वर्ग (स्नातक) :- हिन्दी साहित्य, संस्कृत, समाजशास्त्र, प्राचीन इतिहास, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी भाषा, शिक्षाशास्त्र, गृहविज्ञान
- विज्ञान वर्ग (स्नातक) :- Chemistry, Zoology, Botany, Math, Physics
- वाणिज्य वर्ग (स्नातक) :- B.Com
- परास्नातक :-
- M.A. – प्राचीन इतिहास, समाजशास्त्र
- M.Sc. – Chemistry, Zoology, Math, Physics
- M.Com
- मुफ्त मोबाइल, टैबलेट (वितरण)
- 100% छात्रवृत्ति (स्कॉलरशिप) गारंटी
- बस सुविधा
- डिजिटल लाइब्रेरी
- डिजिटल क्लासरूम
- ICT Lab (प्रयुक्त शिक्षण)
- Wi-Fi Campus
- Free English Spoken Classes
- Free Computer Training Program
- नियमित प्रतियोगिता एवं सेमिनार
जिस समय हमारा यह क्षेत्र अंधकार रूपी सागर में डूबा था, उस समय दीपक की भांति चमकते हुए
“जय नारायण स्मारक पी. जी. कॉलेज”
यमुनानगर क्षेत्र में पहला कदम उठाते हुए क्षेत्र के सभी छात्र/छात्राओं को उच्च शिक्षा एवं गुणवत्तापूर्ण युवा शिक्षा प्रदान करते हुए दीप को प्रज्वलित किया है, जिसमें क्षेत्र के सभी अभिभावकों का हार्दिक आभार प्रकट करता हूँ।


✍️ प्रबंधक की कलम से
जय नारायण स्मारक डिग्री कॉलेज गुणवत्तापूर्ण समाज के लिए प्रारंभिक और साक्षर शिक्षा देने हेतु हमेशा प्रतिबद्ध रहा है। महाविद्यालय में विद्यार्थियों को जनोपयोगी ज्ञान का प्रदान उनके अनुकूल शैक्षणिक चिंतन का मार्ग भी प्रशस्त करता है। महाविद्यालय युवा पीढ़ी के समग्र विकास और उत्कृष्टता की नीति को देने के लिए सदैव प्रयत्नशील व सुविचारित रहा है।
इन कार्यक्रमों की संकल्पना को मूर्तरूप देने हेतु महाविद्यालय में समय-समय पर विभिन्न शैक्षणिक, सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है।
प्रबंधक (M.D.) — आकाश सिंह

✍️ प्राचार्य की कलम से
जय नारायण स्मारक पी. जी. कॉलेज, जिसने अज्ञान रूपी नीर को दूर कर सैकड़ों छात्र-छात्राओं का जीवन प्रकाशमय किया है, यह वह संस्था है जिसने अपनी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के कारण प्रयागराज जिले में प्रतिष्ठित महाविद्यालयों में सर्वोच्च स्थान बनाया है।
शिक्षा की गुणवत्ता उसके विस्तार मात्र में नहीं, अपितु मस्तिष्कों में निहित है। शिक्षाशास्त्र, आत्मज्ञान और संस्कार का अद्भुत संगम ही शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य है। हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों में निहित प्रतिभा का विकास करना है ताकि वे अपनी सोच में उसी हद से आगे बढ़ें, फिर चाहे अकादमिक, बौद्धिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक या विज्ञान एवं तकनीकी क्षेत्र क्यों न हो।
प्राचार्य — डॉ. ममता सिंघल

✍️ विभागाध्यक्ष की कलम से
उत्कृष्टता के उच्चकों के आलोक में आलोकित “जय नारायण स्मारक पी. जी. कॉलेज” उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अपने नाम से ही प्रेरणा देता है। जिसने अपनी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के कारण प्रतिष्ठा प्राप्त की है।
महाविद्यालय में अपनी स्थापना काल से ही विभाग व्यवस्था में गुणवत्तापूर्ण प्रतिस्पर्धात्मक शैली की प्रतिष्ठापना की जा रही है। ऐसे में हमारा उद्देश्य न केवल पाठ्यक्रमीय पाठ्यक्रम के साथ-साथ सामाजिक व व्यावहारिक शिक्षा को भी छात्रों के बीच स्थापित करना है ताकि वे जीवन में सार्थक बन सकें।
उच्च शिक्षा विद्यार्थियों का अवसर नहीं बल्कि एक नवीन प्राप्ति है, शिक्षा अंतःकरण में आत्मबल है, विद्यार्थी इससे समाज में दृष्टि और सज्जता जीवन में कर्मठता, मेधाशक्ति, लगन और अनुसंधान के कार्यों के विकल्प खोजते हैं।
विभागाध्यक्ष — डॉ. ध्रुव श्रीवास्तव
हमसे संपर्क करें
जय नारायण स्मारक पी. जी. कॉलेज से जुड़ें और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में अपने कदम बढ़ाएँ। किसी भी जानकारी, प्रवेश या सुझाव के लिए नीचे दिए गए माध्यमों से हमसे संपर्क करें — हमारी टीम आपकी सहायता के लिए सदैव तत्पर है।
-
Location: Sehra Kaundhiyara Rd,Karchhna , Naini ,Prayagraj ,
Uttar Pradesh, 212301 - Website: www.jnscollege.in
- Email: info@jnscollege.org
- Mobile Numbers: +91 70542 90462, +91 6306 386 676